समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने जीत दर्ज की है। बीती 14 अगस्त को हुई मतगणना के बाद पांच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने भाजपा कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा भी दर्ज किया था। लंबी जद्दोजहद के बाद 19 अगस्त मंगलवार को परिणाम घोषित हो गया। यह मामला पिछले दिनों मीडिया में सुर्खियां बना रहा। वहीं देवकी बिष्ट को जिला पंचायत उपाध्यक्ष घोषित किया गया है।