पूर्व विधायक ने रुद्रपुर के आढ़तियों की समस्या कृषि सचिव के समक्ष उठाई

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रूद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने नवनिर्मित मण्डी भवन की बदहाली एवं आढ़तियों को दुकानों के ब्लॉकों का आवंटन न किए जाने के मामले को लेकर देहरादून में कृषि विभाग के सचिव एसएन पाण्डे से मुलाकात की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। ठुकराल ने बताया कि उनके विधायक कार्यकाल के दौरान आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज की भूमि का उत्तराखण्ड शासन से हस्तांतरण कराकर उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर विशाल अनाज मण्डी का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि मण्डी का उद्देश्य न केवल आढ़तियों के लिए व्यवस्थित दुकानें उपलब्ध कराना था, बल्कि इससे राजस्व संग्रह बढ़ाने और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में भी मदद मिलनी थी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि आज तक नवनिर्मित मण्डी में गल्ला आढ़तियों को दुकानों के ब्लॉकों का आवंटन नहीं किया गया है, जिससे मण्डी जर्जर और निष्प्रयोज्य स्थिति में पहुंच गई है। पूरे परिसर में घास उग आई है, नशेडियों का जमावड़ा रहता है और मण्डी में रखे सामान की चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके अलावा, ठुकराल ने निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शटर जंग खा चुके हैं और विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी अत्यंत खराब है। उन्होंने कहा कि यदि मण्डी शुरू होती है तो आढ़तियों से किराया व अन्य करों के माध्यम से राज्य को राजस्व प्राप्त होगा, साथ ही उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। उन्होंने नवीन मण्डी के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच कराने और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत गल्ला आढ़तियों को दुकानों का आवंटन करने की मांग की। कृषि विभाग के सचिव एसएन पाण्डे ने ठुकराल को आश्वासन दिया कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएगी और मण्डी के संचालन को सुचारू बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आढ़तियों और किसानों दोनों के हित में मण्डी की व्यवस्थाओं में सुधार करना विभाग की प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here