समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सुभाषनगर स्थित ट्रांसपोर्टर के घर से चोर आठ तोला सोने के जेवरात उड़ा ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा है। बताया गया कि कुलदीप सिंह सेठी का इंद्रजीत गार्डन में तीन मंजिला घर है। मकान स्वामी के अनुसार बुधवार की देर रात चोर अलमारी के लाकर में रखे आठ तोला सोने के जेवरात उड़ा ले गए। कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।