समाचार शगुन डेस्क
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विनायक के समीप सैलापानी बैंड के पास मंगलवार सुबह आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामनगर जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 से यात्री घायल हो गए। बस संख्या यूके 07 PA 4025 मंगलवार 30 दिसंबर की सुबह छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर को निकली। सुबह आठ बजे सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोड़ पर बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कई छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। बस मालिक अल्ताफ ने बताया कि बस उन्होंने दो माह पूर्व ही खरीदी थी। बस का मॉडल 2019 है और सभी दस्तावेज वैध हैं। चालक का नाम नवीन चंद्र तथा परिचालक का नाम प्रकाश नैनवाल बताया गया है। चालक-परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं परिवहन और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मृतकों की सूची
- पार्वती देवी पत्नी गोविन्द बल्लभ मठपाल निवासी- ग्राम धारवाली, विनायक जमोली
- गोविन्द बल्लभ मठपाल निवासी- उपरोक्त
- तारा देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी- पाली दौला विनायक भिकियासैंण
- नरेन्द्रसिंह सूबेदार पुत्र गोपालसिंह निवासी- ग्राम जमोली, विनायक भिकियासैंण
- नेपाली गणेश
- नेपाली उमेश
- गोविंदी देवी (58) ग्राम घुघुतीं थाना द्वाराहाट, नेपाली नागरिक



