कुमाऊं में यहां ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर चार साल की बच्ची की मौत, भाई हायर सेंटर रेफर

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में चार वर्षीय बच्ची को ट्रैक्टर ट्राॅली ने कुचल दिया जबकि घायल उसके दो वर्षीय भाई को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में माता-पिता को मामूली चोटें आई हैं।

सड़क हादसे में मृत बच्ची का फाइल फोटो।

ग्राम पटिया निवासी इकरार अहमद अपनी पत्नी नूरजहां और दो बच्चों के साथ बीती शनिवार को ग्राम बघौरा से तुर्कातिसौर जा रहे थे। रास्ते में हाईवे पार करते वक्त उनकी बाइक अचानक सामने से आई कार से टकरा गई जिससे चारों लोग सड़क पर गिर गए। इतने में सामने से आई ट्रैक्टर ट्राॅली ने दोनों बच्चों को कुचल दिया। हादसे में चार वर्षीय पुत्री अनबिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो वर्षीय पुत्र माहिर रजा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद चारों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। माता-पिता को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। जानकारी के अनुसार, परिवार मूल रूप से बरेली के हाफिजगंज का रहने वाला है। इकरार सब्जी की खेती करता है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी के माध्यम से कार का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद ग्रामीणों का एनएचएआई के अधिकारियों पर गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि लिंक मार्ग से नेशनल हाईवे पर चढ़ते वक्त रेलिंग लगी होने की वजह से सामने से आने वाले वाहन नजर नहीं आते। इस वजह से आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि रेलिंग हटवाने को लेकर कई बार अधिकारियों से वार्ता की लेकिन किसी भी अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है। कार्रवाई न हाेने पर धरना दिया जाएगा। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम रविंद्र जुवांठा ने ग्रामीणों से सोमवार तक रेलिंग को हटा लेने का आश्वासन दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here