समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर ने यात्री सुविधा के मद्देनजर 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस को 16 अगस्त से कन्वेंशनल कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच के रेक से निम्नवत चलाया जायेगा। अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार काठगोदाम एवं देहरादून से 16 अगस्त, 2025 से चलने वाली 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर मंडल संजीव शर्मा ने दी है।