समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है राजधानी देहरादून समेत सभी मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. गर्मी की वजह से अब बाहर निकलना परेशानियों से भरा हो रहा है क्योंकि तेज धूप से सभी को परेशानी हो रही है. राज्य के मैदानी इलाकों में यह तपिश और ज्यादा बढ़ाने वाली है क्योंकि यहां मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद के अनुसार उत्तराखंड के तीन जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. शेष जनपदों में मौसम साफ रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. राजधानी देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा. दून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।