उत्तराखंडHaldwani इनके सिर सजा हल्द्वानी छात्रसंघ अध्यक्ष का सेहरा, करीबी मुकाबले में मिली जीत By समाचार शगुन डेस्क - September 27, 2025 0 370 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभिषेक गोस्वामी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल बोरा से 156 मतों से जीत गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर मनीष चंद्र ने 2078 वोटों से जीत दर्ज की है।