पूर्व विधायक ने ट्रांजिट कैंप में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पीएसी और रूद्रपुर की टीम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार तालमेल, गति और कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह युवाओं के चरित्र निर्माण, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखने के लिए खेलो का विशेष महत्व है। ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने का अवसर प्रदान करते हैं। ठुकराल ने कहा कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लगातार खेल गतिविधियों का आयोजन होना गर्व की बात है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब जैसे संगठन युवाओं को मंच प्रदान कर समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र से राज्य और देश स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ी निकलकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खेल भावना से खेला गया हर मैच जीत-हार से ऊपर होता है और खिलाड़ियों को हमेशा खेल को खेल की तरह लेते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर ट्रांजिट कैंप व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री संजीव गुप्ता, मानस बैरागी, आनंद शर्मा, ब्रजेन मंडल, शुभम स्वर्णकार, सुमित गुप्ता, प्रकाश अधिकारी, रोहित अधिकारी, सुमित निषाद, मोहित निषाद, हर्षित बोरा, सोहन, क्रिश यादव, मुकेश यादव, निखिल, राहुल, राजा, कुलदीप सिंह, अमन यादव, रोहित सिंह, आयुष यादव, चंदन, मुनि, हर्षित, मोहित निक्कू, तुषार, सुमित सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, खिलाड़ी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here