कुमाऊं में यहां विवाहिता ने इंस्पेक्टर पति पर लगाया चार शादी करने का आरोप

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर स्थित ओमेक्स आवासीय कालोनी निवासी वैजयंती चंद ने अपने इंस्पेक्टर पति आशुतोष कुमार सिंह और सास शकुंतला देवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि उसके पति ने चौथी शादी की है और उसे डरा-धमकाकर छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति और सास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता वैजयंती ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि उसका विवाह 18 फरवरी 2019 को मथुरा में उत्तराखंड पुलिस में निरीक्षक पद पर तैनात आशुतोष कुमार सिंह से हुआ था। विवाह के समय पति ने पहली पत्नी से तलाक की जानकारी दी थी, लेकिन मुजफ्फरनगर निवासी पूनम रानी से हुए दूसरे विवाह की बात छुपाई। विवाह के बाद दो पुत्रियां हुईं, जिनमें दूसरी बेटी के जन्म के बाद सास शकुंतला देवी का व्यवहार कठोर हो गया और तानों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद आशुतोष का तबादला आईटीआई काशीपुर हो गया। उसने वैजयंती को देहरादून स्थित फ्लैट में रहने भेजा और खुद कभी मिलने नहीं आया। एक दिन फोन पर बातचीत के दौरान पति की एक अन्य युवती से अश्लील बातचीत सुनकर वैजयंती को शक हुआ। बाद में पता चला कि वह युवती एक महिला कांस्टेबल है। अब पीड़िता न्याय की मांग कर रही है और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here