समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
STARHOUSE PRODUCTION की ओर से 13 दिसंबर शनिवार को आयोजित Mr. & Miss Uttarakhand Star Hunt 2025 की ग्रूमिंग सेशन सफलतापूर्वक होटल क्रिस्टल ग्रैंड, मुखानी में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के आयोजक अभय कुमार, निकिता ताम्टा एवं सौरभ कुमार रहे। कार्यक्रम में जज के रूप में पवन लता जोशी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, वहीं सपोर्टर के रूप में जसविंदर सिंह जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। ग्रूमिंग सेशन को सफल बनाने में ग्रूमर्स मिस प्रगति एवं मिस शेल्ज़ा का विशेष योगदान रहा। साथ ही STARHOUSE PRODUCTION टीम के उदय आर्या, प्रिंस अरोड़ा और हर्षित को विशेष धन्यवाद दिया गया।



