फर्म सोसाइटी एंड चिट्स हल्द्वानी के रजिस्ट्रार को शिकायती पत्र सौंप इस संस्था के पदाधिकारियों पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी-लालकुआं धर्मकांटा ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य जाहिद अली ने सोसाइटी के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष  पर सोसाइटी के अभिलेखों में फर्जी हस्ताक्षर कर रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करने और करोड़ों रुपए के शेयरों का गबन करने का आरोप लगाया है। सोसाइटी के सदस्य जाहिद अली ने रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एंड चिट्स कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी कार्यालय में लिखित शिकायती पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। जाहिद अली ने कहा है कि हल्द्वानी/लालकुआं धर्मकांटा ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी नामक संस्था के पास करोड़ों रुपए की चल चल संपत्ति और धर्मकांटे है लेकिन समिति के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा हल्द्वानी लालकुआं धर्मकांटा ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी की करोड़ों रुपए की चल/अचल संपत्ति को खुर्द-बुर्द किया जा चुका है । सोसाइटी के सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करके हल्द्वानी लालकुआं धर्मकांटा ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी के करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति को फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से गबन कराया जा चुका है । करोड़ों रुपए का आर्थिक लाभ अर्जित किया गया है। जाहिद अली ने आरोप लगाया है कि हल्द्वानी लालकुआं धर्म कांटा ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग नाम से अपने परिजनों की संस्थाएं बनाकर कुमाऊं मंडल में खनन तुलाई के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। यह प्रकरण प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एंड चिट्स कुमाऊं मंडल हल्द्वानी कार्यालय की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है क्योंकि सोसाइटी के नवीनीकरण और ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय सभी पदाधिकारी और सदस्यों का उपस्थित होना आवश्यक होता है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here