हल्द्वानी में रामलीला मंचन देखने गए अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रामलीला मंचन देखने गए अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी चचेरा भाई वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार पूरनपुर नैनवाल, लामाचौड़ निवासी 45 वर्षीय उमेश नैनवाल पुत्र मोहन चंद्र नैनवाल और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल का पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में उमेश का बेटा परशुराम का संवाद कर रहा था। रामलीला मैदान में काफी भीड़ जुटी थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच कहासुनी काफी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि इसी बीच दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश बिनवाल पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े, जिसके बाद मैदान में भगदड़ मचने पर आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर घायल उमेश को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता उमेश हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में प्रेक्टिस करते थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here